जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनकी जन्म वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई दी
Sep 17th, 2016 8:01 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEजनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनकी जन्म वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई दी है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रसन्नता और गर्व का विषय है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मैं दतिया में माँ पीताम्बरा से प्रार्थना करता हूँ कि वे हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रसेवा के यज्ञ में सफल होने के लिए और सक्षम बनाएं। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावनाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सभी दिशाओं में विकास की पहल हुई है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ-जीवन और राष्ट्र विकास के लिए इसी तरह सक्रिय बने रहने की कामना की है।
आज दतिया प्रवास के दौरान मंत्री डा मिश्रा ने मोदी जी का स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू भी लगाई और लोगों को अपने परिवेश को साफ- सुथरा रखने का अनुरोध किया.
फल वितरण
प्रधानमंत्री जी के जन्म-दिन के अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने बस्तियों में निर्धन लोगों को फल वितरित किए.
Government News
- BEML Secures Significant Order for 50-Ton Trailer worth Rs. 83.51 crores 12/10/2024
- THDCIL Kicks Off National Level Water Sports Cup 2024 at Tehri 12/10/2024
- V K Dewangan, CMD, REC participated in panel discussion ‘Rising Rajasthan Summit’ 12/10/2024
- PM Modi inaugurated RRGIS 2024, POWERGRID participated with great zeal 12/10/2024
- GoI appoints Senior Bureaucrat Sanjay Malhotra as new RBI Governor 12/09/2024