Saturday 14th September 2024

जयवर्धन सिंह विधायक राघौगढ़ का ऐतिहासिक स्वागत

Feb 17th, 2016 10:00 am | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

FB_IMG_1455703475393

बैरसिया क्षेत्र के ग्राम ललरिया में जयवर्धन सिंह विधायक राघौगढ़ को चाँदी की मुकुट पहनाकर किया गया ऐतिहासिक स्वागत ग्राम-ललरिया,इक्का क्रिकेट टूर्नामेंट फायनल मैच समापन.

विधायक जयवर्धन सिंह ने लगभग 30-35 गाँवों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बैरसिया क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।क्षेत्र की जनता के अटूट प्रेम को देखकर जयवर्धन सिंह भी भाव-विभोर हो गए और कहा कि विधायक तो मैं राघौगढ़ का हूँ लेकिन बैरसिया क्षेत्र की जनता की सेवा भी मैं सदैव करता रहूँगा।जयवर्धन सिंह बैरसिया क्षेत्र के इन ग्रामों में पहुंचे-बड़बाई,पलासी,करोंद भोपाल के अलावा लाम्बाखेड़ा,लाम्बाखेड़ा बायपास, ईंटखेड़ी,गोलखेड़ी,निपानिया,दुपाड़िया, रतुआ,खादमपुर मार्ग,हर्राखेड़ा, हिनोति, सेमरी,इमला,सोनकच्छ,हिरनखेड़ी, भैंसोंदा, बैरसिया नगर,बर्रीछीरखेड़ा,कुल्होर,झिकरिया,ललरिया,रमगढ़ा-भोजपुरा, खितवास,परसोरा, रुनाह जोड़,रुनाह ग्राम,बागसी,धूतखेड़ी,बड़ी अमरपुर, डोंगरगांव,बड़बेली,रमाह, खजुरिया,देव बरखेड़ी,शाहपुर…

Government News

Comments are closed.