Wednesday 30th April 2025

डी.जी. पी. शुक्ला ने किया पुलिस कर्मियों के लिये विश्राम गृह का उद्घाटन

Apr 24th, 2017 3:56 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

THENEWSMAN OF INDIA.COM
भोपाल, 24 अप्रैल – पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने पुलिस कर्मियों के लिये विश्राम गृह का शनिवार को उद्घाटन किया । विश्राम गृह पुरानी सीआईडी. बिल्डिंग में बनाया गया है । इस विश्राम गृह में प्रदेश की पुलिस इकाईयों से पुलिस मुख्यालय की डाक देने के लिये आने वाले प्रधान आरक्षक/आरक्षक पचास रुपये प्रतिदिन के मान से शुल्क देकर ठहर सकेंगे । विश्राम गृह में 17 बिस्तर,कामन बाथरुम, टायलेट, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही कूलर एवं टी.वी. भी लगाये जायेेंगे । समान रखने के लिये अलग से लाॅकर भी बनाये गये है ।

इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक एस.एम. अफजल, अरुणा मोहन राव,अनुराधा शंकर, पवन जैन, कैलाश मकवाना, विपिन महेश्वरी, अशोक अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।



News Updates