Wednesday 11th December 2024

नगर राजभाषा समिति दिल्ली द्‌वारा एनबीसीसी (इं) लिमिटेड की हिंदी गृह पत्रिका निर्माण भारती को सर्वश्रेष्ठ पत्रिका पुरस्कार

Mar 11th, 2019 1:08 pm | By | Category: LATEST NEWS

Nbcc
(THE NEWSMAN OF INDIA)
नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) दिल्ली उपक्रम – 2 द्‌वारा एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड की हिंदी गृह पत्रिका निर्माण भारती को सर्वश्रेष्ठ पत्रिका पुरस्कार तथा एनबीसीसी को श्रेष्ठ राजभाषा कार्यांवयन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। राजेंद्र चौधरी निदेशक (वाणिज्य) ने एनबीसीसी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन तथा राजभाषा प्रभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Government News

Comments are closed.