बसंत प्रताप सिंह मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव
Oct 27th, 2016 6:40 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE
Thenewsmanofindia.com भोपाल: 27 अक्टूबर 201f6
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी बसंत प्रताप सिंह मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे । सिंह वर्तमान में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं । सिंह 1 नवम्बर 2016 से इस दायित्व का निर्वहन करेंगे 1 वर्तमान मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
राज्य शासन ने आज श्री बसंत प्रताप सिंह को अपर मुख्य सचिव गृह के वर्तमान दायित्व के साथ-साथ पदेन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय , घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया है ।
मध्यप्रदेश में जिन अधिकारियों ने मुख्य सचिव का जिम्मा सम्हाला है उनमें एच. एस. कामथ, आर. पी. नरोन्हा, एम. पी. श्रीवास्तव, आर. पी. नायक, आर. पी. नरोन्हा, एम. एस. चौधरी, एस. सी. वर्मा, के. एल. पसरीचा, बी. के. दुबे, जी. जगतपति, बीरबल, ब्रम्हस्वरुप, के. सी. एस. आचार्य, एम. एस. सिंहदेव, आर. एन. चोपड़ा, आर. एस. खन्ना, आर. पी. कपूर, श्रीमती निर्मला बुच, एन. एस. सेठी, एस. सी. बेहार, के. एस. शर्मा, पी. के. मल्होत्रा, ए.वी. सिंह, बी. के. साहा, विजय सिंह, आर. सी. साहनी, अवनि वैश, आर. परशुराम एवं अन्टोनी डिसा शामिल हैं ।
Government News
- RK Chaudhary, CMD, addressed NHPC employee 09/06/2024
- Union Textile Minister visits NBCC Executed Int. Craft Complex 09/06/2024
- Maharashtra Guv inaugurates iconic statue of NSE Bull 09/06/2024
- REC wins “Nodal Agency of the Year” Awards 2024 09/05/2024
- RECPDCL Hands Over Tumkur-II REZ Power Transmission to M/s G.R. Infraprojects 09/04/2024