मंत्री श्री गौर विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए
Sep 17th, 2015 1:38 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEगृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर आज बागसेवनिया स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। श्री गौर ने नागरिकों को गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ दीं। श्री गौर ने मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
श्री गौर ने समारोह समिति को 50 हजार रुपये विकास कार्य के लिये मंजूर किये। एमआईसी सदस्य श्री केवल मिश्रा, पार्षद श्रीमती अर्चना परमार, श्रीमती मालती पाण्डेय मौजूद थीं।