Friday 24th January 2025

मध्य प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदले ने भीख मांग रहे बच्चे को लात मारकर भगाया

Nov 1st, 2015 3:25 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

2015-11-01 20.52.21

मध्य प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदले ने रविवार को एक रुपए की भीख मांग रहे एक बच्चे को लात मारकर भगाया। रविवार को पन्ना में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कुसुम के इस असंवेदनशील बर्ताव की आलोचना हो रही है। बता दें कि कुसुम के पास शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास जैसा मंत्रालय था।



News Updates