मध्य प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदले ने भीख मांग रहे बच्चे को लात मारकर भगाया
Nov 1st, 2015 3:25 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEमध्य प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदले ने रविवार को एक रुपए की भीख मांग रहे एक बच्चे को लात मारकर भगाया। रविवार को पन्ना में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कुसुम के इस असंवेदनशील बर्ताव की आलोचना हो रही है। बता दें कि कुसुम के पास शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास जैसा मंत्रालय था।