मुठभेड़ की फोटो या वीडियो हो तो दें (MP Police)
Nov 4th, 2016 3:43 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE
THE NEWSMAN OF INDIA.COM “MP Special”
भोपाल 4नवंबर । दिनांक 31.10.2016 को केंद्रीय जेल ,भोपाल से सुरक्षा प्रहरी की हत्या कर फरार हुये 08 विचाराधीन बंदी, की थाना गुनगा क्षेत्र के ग्राम अचारपूरा (खेजडा देव ) के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ की घटना से सम्बन्धित थाना गुनगा के अपराध क्रमांक 355/16 धारा147,148, 149, 307, 332 भादवि 25, 27आयुध अधिनियम, 1959 की विवेचना अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय के विषेष अनुसंधान दल द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति के पास घटना के पूर्व, घटना के दौरान एव घटना के बाद की कोई, फोटो, विडियो अथवा ऑडियो के रूप में साक्ष्य है तो वह कार्यालय समय 10 बजे से 1730 बजे तक मोबाईल नम्बर 7587602143, 7049153870 पर सम्पर्क कर दिनांक11.11.2016 तक कृपया उपरोक्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य अपराध अनुसंधान विभाग कार्यालय में विषेष अनुसंधान दल के सदस्य को उपलब्ध करावें।
क्रमांक 563/16