Tuesday 3rd December 2024

“हिन्दी दिवस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की दुनिया से”

Sep 14th, 2020 9:11 pm | By | Category: LATEST NEWS


(दा न्यूज़मैन ऑफ इंडिया) हिन्दी दिवस विशेष
“हिन्दी दिवस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम दुनिया से”

हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
(कोल इंडिया लिमिटेड)

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर सीएमडी, एनएचपीसी श्री अभय कुमार सिंह ने संदेश जरी किया
(एनएचपीसी लिमिटेड)

वर्ष 2019-20 के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बोकारो (झारखंड) द्वारा बीटीपीएस,दामोदर घाटी निगम को अध्यक्षीय राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार के विजेता घोषित किया गया है। (दिं 14/09/2020) (दामोदर घाटी निगम)

आज दिनांक 14 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नंदीश शुक्ल जी ने हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पोर्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट)

हर साल की तरह इस साल भी #JNPort में हिंदी पखवाड़ा बहुत जोश के साथ मनाया गया और सभी कर्मचारी हिंदी पखवाड़े की विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने और उन्हें सफल बनाया। हिन्दी पखवाड़े के समापन पर #JNPort की ओर से सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं । #हिंदीपखवाड़ा.
(जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट)

हिंदी दिवस पर हार्दिक बधाई
(एनटीपीसी लिमिटेड)

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
(नीपको)

Inauguration of Hindi Diwas and Rajbhasha Pakhwada at MCL Headquarters today, in the presence of Chairman-Cum-Managing Director B. N. Shukla and Director technical (operations) O. P. Singh & Director Technical (Plan / Project) completed in the presence of Mr. Baban Singh.

Hindi Pakhrawa was organized in the month of September in EIL. The prize distribution ceremony of Pakhwada was held on September 14, 2020 at EIL Headquarters. Chairman & Managing Director, Directors and other Officers were present.*

*Hindi Diwas Celebration was organised at Tala-3 Auditorium Coal Bhawan on 14th September, 2020 at Bharat Cooking Coal Limited.

Hindi Day was celebrated at Central Mine Planning and Design Institute the presence of Regional Director Amit Roy, at Institute-VI, Jayant, Singrauli on 14.09.20 Rajbhasha Pakhwada will be organized from 14.09.20 to 28.09.20.

Rajbhasha Pakhwada inaugurated at headquarters on the occasion of Hindi Diwas in NCL through video conferencing.

Government News

Comments are closed.