Sunday 25th January 2026

एनएचपीसी में ‘विकसित भारत की हिंदी’ पर संगोष्ठी, भूपेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

Dec 16th, 2025 12:56 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE


दा न्यूजमैन ऑफ इंडिया| भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी तथा अध्यक्ष, नराकास (का.) फरीदाबाद की अध्यक्षता में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एनएचपीसी कार्यालय परिसर में नराकास (का.) फरीदाबाद के तत्वावधान में “विकसित भारत की हिंदी” विषय पर एक हिंदी संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी उत्तम लाल भी उपस्थित थे। संगोष्ठी में प्रोफेसर गिरीश नाथ झा, संकाय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली एवं पूर्व अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, भारत सरकार को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि “विकसित भारत की हिंदी” केवल अनुवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, विज्ञान, तकनीक और प्रशासन की वह भाषा है, जो विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा सके। उन्होंने हिंदी को तकनीक से जोड़ने पर बल दिया। निदेशक (कार्मिक) महोदय ने प्रोफेसर झा द्वारा हिंदी एवं संस्कृत जैसी प्राचीन भाषाओं को आधुनिक कंप्यूटिंग और डिजिटल युग से जोड़ने के प्रयास को अत्यंत प्रेरणादायी बताया। संगोष्ठी के उपरांत नराकास (का.) फरीदाबाद के तत्वावधान में आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।



E-Paper

News Updates