ऑयल इंडिया लिमिटेड, राजभाषा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
Mar 11th, 2025 2:33 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE
(THE NEWSMAN OF INDIA.COM)
ऑयल इंडिया लिमिटेड, पाइपलाइन मुख्यालय, गुवाहाटी को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के उपक्रम की श्रेणी में “राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। असम के मुख्य मंत्री डॉ. हिमन्त विश्व शर्मा एवं भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय महोदय के कर कमलों से पाइपलाइन मुख्यालय, गुवाहाटी के ज्योति प्रकाश परमानन्द दास, कार्यकारी निदेशक (पाइपलाइन सेवाएं) एवं हरेकृष्ण बर्मन, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने दिनांक 5 मार्च, 2025 को मेफेयर स्प्रिंग वेली रिसोर्ट्स, गुवाहाटी में पूर्व एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए आयोजित संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 2025 के दौरान यह शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। उक्त सम्मेलन में लगभग 2500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।