Thursday 26th December 2024

जयवर्धन सिंह का कल राघौगढ़ में एक दिवसीय धरना

Oct 25th, 2015 3:07 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE
  • 12065955_900259840027301_255753702206456576_n

    मध्यप्रदेश के राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने आज ग्राम छितिया, मुहासा, आमखेड़ा राय, तिघरा अहमद में सघन जनसम्पर्क किया। जयवर्धन सिंह बताया सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसान के आर्थिक हालात काफी ख़राब है सरकार के संरक्षण में मध्यप्रदेश विधुत मंडल बिजली बिलों की सख्ती से बसूली कर रहा है पर किसान पुत्र मुख्यमंत्रीजी के ये समझ में नहीं आ रहा है की जिस किसान के पास खाने को अन्न नहीं है वो इन बड़े बड़े बिलों का भुगतान कैसे करेगा। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा के वर्तमान हालात पर काफी चिंतित हूँ। इसी संबंध में कल एक दिवसीय धरना देने जा रहा हूँ
    विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा आप सभी से निवेदन है की देश के अन्नदाता के हक़ अपनी आवाज बुलंद करे।



  • News Updates