Wednesday 5th February 2025

मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरूद्ध दायर राजेन्द्र भारती की याचिका खारिज

Sep 23rd, 2016 6:38 am | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

images

मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरूद्ध दायर राजेन्द्र भारती की याचिका आज उच्च न्यायालय, ग्वालियर खण्ड पीठ ने इस आधार पर खारिज कर दी, कि उनके द्वारा सर्वोच्य न्यायालय में झूठा बयान देकर डॉ. मिश्रा द्वारा दायर की गई एस.एल.पी. को निरस्त करा दिया गया था।

ज्ञातव्य हो कि भारती ने अनर्गल और मिथ्या आरोप लगाकर न्यायालय और चुनाव आयोग में इस तरह के प्रकरण लगाए थे जो कि हाई कोर्ट ने उनकी एस.एल.पी. को निरस्त कर दिया है। जो बाते इस एस.एल.पी. में कही गई थीं कमोबेश ऐसी ही बाते चुनाव आयोग में भी कही गई हैं।
उपरोक्त कारणों से माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में राजेन्द्र भारती के अभिभाषक को कड़ी फटकार लगाते हुए याचिका को निरस्त कर दिया।



News Updates