डा नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्को मिली भारी जीत पर हर्ष व्यक्त किया
Sep 10th, 2016 11:56 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE
(दी न्यूज़मैन ऑफ़ इंडिया)
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जलसंसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्( ABVP) को मिली भारी जीत पर हर्ष व्यक्त किया है और गौरवशाली जीत के लिए परिषद पदाधिकारियों को बधाई दी है.डा मिश्रा ने कहा कि इस जीत से बहुत साफ हो गया है कि हमारे युवाओं में इस वक्त राष्ट्रवादी विचारों का अच्छा प्रभाव है.यह लगातार बढ़ भी रहा है।देश का युवा अब सिर्फ विरोध की नकारात्मक राजनीति करने वालों को नकारने लगा है।एबीवीपी रचनात्मकता में भरोसा रखते हुए दिल्ली विवि में सफल रही.यह परिणाम यह भी सन्देश दे रहे हैं कि भारत का भविष्य सशक्त राष्ट्रवाद के हाथों में है।मंत्री डा मिश्रा ने सभी विजयी युवाओं को भी दिली बधाई दी हैं।