भोपाल डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार की अनोखी पेहेल (पुलिस के ग्रामीण सुलह केंद्र)
Oct 20th, 2015 9:21 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEमाध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर से
भोपाल डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार की अनोखी पेहेल (पुलिस के ग्रामीण सुलह केंद्र)
भोपाल पुलिस द्वारा ग्रामीण सुलह केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इन केंद्रों पर मामूली विवादों को लेकर दर्ज होने वाले प्रकरणों के मामलों में दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह समझौते कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस द्वारा केन्द्रों की स्थापना के साथ ही अच्छे आचरण वाले व्यक्ति के खिलाफ आने वाली पहली शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज करने की जगह पहले जांच भी की जाएगी। प्रदेश में इस तरह के केन्द्रों की स्थापना के लिए प्रायोगिक तौर पर भोपाल जिले का चयन किया गया है। इन केंद्रों की फिलहाल ग्रामीण व अर्धग्रामीण क्षेत्रों से शुरुआत की जा रही है। गौरतलब है कि वर्तमान में राजधानी की 25 लाख से अधिक कीआबादी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 40 थाने स्थापित हैं। इनमें से आठ थाने ग्रामीण बसाहट में हैं। इसकेअलावा चार थाने ऐसे हैं, जिनमें गांव के अलावा शहरी आबादी भी शामिल है। ग्रामीण इलाकों में चुनावी रंजिश, जमीन के मामलों में अकसर लोग एक-दूसरे की शिकायत थाने में करते हैं। इनमें कई मामलों में सुलह की काफी गुंजाइश रहती है, लेकिन अकसर मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो जाती है।डीआईजी सिकरवार ने बताया कि इनमें कई ऐसे लोग भी आरोपी बन जाते हैं, जिनका वास्ता कभी कोर्ट-कचहरी से नहीं पड़ता है। इससे एक तो वह खुद को अपमानित महसूस करते हैं, दूसरा मामला झूठा होने पर वैमश्यता बढ़ जाती है। जिसका अंजाम किसी बड़ी घटना के रूप में सामने आता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस तरह के मामले पुलिस बुजुर्गों की मदद से मौके पर जाकर निपटाएगी ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कम होते हैं। विशेषकर लूट, चोरी की घटनाएं कम होती हैं। वहां पर गाजी गलौज कर अपमानित करने के अलावा द्वेष भावना से शिकायत करने के मामले अधिक सामने आते हैं। इन्हें सुलझाने के लिए ग्रामीण थाना स्तर पर सुलह केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित और स्वच्छ छवि के व्यक्तियों के साथ थाना प्रभारी एक समूह बनाएंगे। हर हफ्ते इस ग्रुप की बैठक अनिवार्य रूप से होंगी।
Government News
- Defence Minister Rajnath Singh visits BSE. 12/11/2023
- SCOPE, ICSI sign MoU on Strengthening Corporate Governance 12/11/2023
- RailTel signs MoU with IIT Roorkee and with University of Birmingham 12/11/2023
- THDCIL signed a landmark MoU for Water Sports High Performance Academy 12/09/2023
- REC signs 200 million euro loan with German Bank KfW 12/09/2023