Tuesday 8th October 2024

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक में योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

Sep 19th, 2015 2:35 pm | By | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE

12049527_875190209232113_364013033331182041_n

प्रदेश के विकास और लोगों के कल्याण के संकल्प से अधिकारी-कर्मचारी काम करें। प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये टीम मध्यप्रदेश के रूप में काम करें। सभी विभाग क्रियान्वयन में गड़बड़ी को रोकने के लिए थर्ड पार्टी मूल्यांकन की व्यवस्था बनायें। कोई भी गड़बड़ी पायी जाने पर सख्त कार्रवाई करें। निराश्रित पेंशन योजना के सभी पात्र हितग्राही को हर माह समय से पेंशन मिले यह सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में समय-सीमा का सख्ती से पालन करवायें। भ्रष्टाचार के प्रकरण में चालान प्रस्तुत होते ही निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। स्व-रोजगार की विभिन्न योजनाओं में हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाये। अंत्योदय मेलों को और बेहतर बनायें।

Government News

Comments are closed.