मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी
Aug 12th, 2016 9:27 am | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGEमध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी कर ली है. प्रदेश के 11 जिलों में एसपी और छह रेंज में आईजी बदलने की कवायद शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस बारे में आदेश जारी हो जाएंगे.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पांच नए आईपीएस अफसरों को जिले की कमान सौंपी जाएगी. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की हरी झंडी मिलते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
Government News
- DVC collaborates with SBI 09/11/2024
- BEL receives orders worth Rs. 1,155 Crores 09/11/2024
- RK Chaudhary, CMD, addressed NHPC employee 09/06/2024
- Union Textile Minister visits NBCC Executed Int. Craft Complex 09/06/2024
- Maharashtra Guv inaugurates iconic statue of NSE Bull 09/06/2024