Tuesday 27th January 2026

एनबीसीसी की हिंदी गृह पत्रिका “निर्माण भारती” के अठारहवें अंक का विमोचन

May 28th, 2025 2:43 pm | By | Category: LATEST NEWS


(THE NEWSMAN OF INDIA.COM)
दिनांक 27 मई, 2025 को के. पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक; सलीम अहमद, निदेशक (परियोजनाएं); डॉ. सुमन कुमार, निदेशक (वाणिज्य) और अंजीव कुमार जैन, निदेशक (वित्त) महोदय के करकमलों द्वारा एनबीसीसी की गृह पत्रिका “निर्माण भारती” के अठारहवें अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड की हिंदी गृह पत्रिका “निर्माण भारती” राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा प्रोत्साहन को समर्पित पत्रिका है,जिसे छमाही आधार पर प्रकाशित किया जाता है। राजभाषा प्रभाग के दायित्वों में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए पत्रिका का प्रकाशन भी एक प्रमुख दायित्व है। यह पत्रिका न केवल उस दायित्व का निर्वाह करती है वरन्‌ कंपनी में हिंदी संबंधी गतिविधियों के व्यापक प्रचार हेतु एक औपचारिक मंच भी प्रदान करती है। इस पत्रिका में प्रमुख रूप से विभिन्न विषयों से संबंधित लेखों के साथ सृजनात्मक लेखन, राजभाषा संबंधी गतिविधियों और कंपनी की उपलब्धियों पर ध्यान दिया जाता है। इस पत्रिका को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति दिल्ली (उपक्रम-2) जैसे मंचों पर कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में काफी कम समय में इस पत्रिका ने अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है।



E-Paper

News Updates