Madhya Pradesh cadre 2007 batch IPS Officer Dharmendra Choudhury writes an emotional message in adieu
Jun 30th, 2019 3:13 pm | By ThenewsmanofIndia.com | Category: SPECIAL NEWS COVERAGE(THE NEWSMAN OF INDIA)
Madhya Pradesh cadre 2007 batch IPS Officer Dharmendra Choudhury writes an emotional message during his adieu after three decades of serving in police department on various positions in Madhya Pradesh.
सदर अभिवादन।
दिनांक 30 जून 2019 को अपने 32 वर्षो के पुलिस सेवा से मैं सेवानिवृत्त हो रहा हॅूं। वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मी साथियों के साथ-साथ आप सभी का मेरे कार्यकाल को सफल बनाने में विषेष योगदान रहा है। DSP से DIG की यात्रा को देखने में मुझे यह अनुभव हुआ है कि सभी अच्छे कार्यो को आपने अपनी कलम एवं शब्दों से सराहना कर विशेष लोकप्रियता दिलवाई, यह मेरे लिए सदैव प्रेरणा का कार्य करती रही। तथा कार्यों में जो कमी रही या गलतियां रही, आपने स्मरण करवाकर सही दिशा में जाने का मार्ग प्रशस्त किया। मेरे कार्य एवं व्यवहार से कोई त्रुटि हुई हो या आपके मन को ठेस पहुंची हो तो मै क्षमा प्रार्थी हूॅ। सम्माननीय पत्रकार मित्रों, आपके स्नेह को पाकर मैं अभिभूत हूॅ, अनुगृहीत हूॅ।
आशा है, इसी तरह आपका प्यार एवं स्नेह बना रहेगा। आपके सहयोग हेतु।
पुनः हृदय से धन्यवाद।
धर्मेेन्द्र चौधरी
DIG
Government News
- THDCIL signed a landmark MoU for Water Sports High Performance Academy 12/09/2023
- REC signs 200 million euro loan with German Bank KfW 12/09/2023
- THDCIL & UJVNL’s JV Secures 1719 MW Clean Energy Portfolio, 12/06/2023
- BEL receives orders worth Rs. 3,915 Crore 12/06/2023
- BDL showcasing its latest product (EDEX) being held at Cairo. 12/06/2023